pashupalan vibhag bharti 2024/पशुपालन विभाग भर्ती 2024 / 10वी पास युवाओं के लिए पशुपालन विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

Pashupalan Vibhag Bharti 2024  यदि आप 10वीं या 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं और नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए भारतीय पशुपालन विभाग (वीपीएनएल) में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। इसके लिए विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है जिसके तहत इच्छुक उम्मीदवार Pashupalan Vibhag Bharti 2024 Apply Online कर सकते हैं।

pashupalan vibhag bharti 2024
pashupalan vibhag bharti 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय पशुपालन निगम भर्ती में 5250 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 2 जून 2024 है। यदि आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो, आप निगम की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इस आर्टिकल के माध्यम से अपना आवेदन आसानी से कर सकते हैं।

pashupalan vibhag bharti 2024  ऑनलाइन आवेदन करें (अवलोकन)

भर्ती का नाम pashupalan vibhag bharti 2024 रिक्त पदों की संख्या5250 पदशैक्षणिक योग्यता10वीं से स्नातकआयु सीमा18 से 45 वर्षआवेदन की अंतिम तिथि02 जून 2024 रात्रि 12:00 बजे तकचयन का माध्यमऑनलाइन परीक्षाआवेदन प्रक्रियाऑनलाइनमासिक वेतन22000 से 31000 तकऑफिशल वेबसाइटhttps://www.bharatiyapashupalan.com

पशुपालन विभाग रिक्ति 2024

सरकार की मंशा के अनुरूप पशुपालन विभाग द्वारा संपूर्ण देश में डेयरी फार्मिंग, बकरी फार्मिंग, मुर्गी फार्मिंग योजना को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक/तहसील स्तर पर पशुपालन केंद्र खोले जाने की योजना है। इस केंद्रों के माध्यम से निगम द्वारा उत्पादन का विक्रय एवं डेयरी फार्मिंग, बकरी फार्मिंग, मुर्गी फार्मिंग योजनाओं की स्थापना के साथ-साथ यहीं से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इन सभी संचालक के लिए स्थानीय ब्लॉक/ग्राम सभा/पंचायत स्तर पर कार्य करने वाले शिक्षित युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

pashupalan vibhag bharti निगम लिमिटेड द्वारा पदों का विवरण

क्र. सं. पदनाम पद संख्या शैक्षणिक योग्यता
1 फार्मिंग प्रबंधन अधिकारी 250 किसी भी विषय में स्नातक पास
2 फार्मिंग विकास अधिकारी 1250 12वीं पास
3 फार्मिंग प्रेरक 3750 10वीं पास

 

Pashupalan Vibhag Vacancy 2024 के लिए आयु सीमा

pashupalan vibhag bharti 2024 के अंतर्गत निगम द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रत्येक भर्ती के लिए अलग-अलग आयु सीमा तय की गई है। आवेदन करने से पहले आयु सीमा की जानकारी अवश्य कर लें।

क्र. सं. पदनाम आयु सीमा
1 फार्मिंग प्रबंधन अधिकारी 25 से 45 वर्ष
2 फार्मिंग विकास अधिकारी 21 से 40 वर्ष
3 फार्मिंग प्रेरक 18 से 40 वर्ष

 

Pashupalan Vibhag Vacancy के लिए शैक्षणिक योग्यता

pashupalan vibhag bharti 2024 की खास बात यह है कि इसमें कक्षा दसवीं पास उम्मीदवार भी अपना आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उच्च पदों पर आवेदन करने के लिए 12वी के साथ-साथ स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।

अगर अन्य योग्यताओं की बात की जाए तो पशुपालन विभाग भर्ती के लिए उम्मीदवार का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होने के साथ-साथ चरित्र का उत्तम होना भी आवश्यक है।

क्र. सं. पदनाम शैक्षणिक योग्यता
1 फार्मिंग प्रबंधन अधिकारी किसी भी विषय में स्नातक पास
2 फार्मिंग विकास अधिकारी 12वीं पास
3 फार्मिंग प्रेरक 10वीं पास

 

Pashupalan Vibhag Vacancy के लिए आवेदन शुल्क

pashupalan vibhag bharti 2024 के अंतर्गत नियमानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान पद के अनुसार किया जाएगा। आवेदन करते समय आपको निर्धारित शुल्क ही जमा करना है क्योंकि इसी में जीएसटी को भी शामिल किया गया है। यह निगम निजी क्षेत्र में पब्लिक लिमिटेड कंपनी है इसलिए आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए समान रखा गया है। इसके अलावा आवेदन करते समय इस बात का ख्याल जरूर रखें कि जमा किए गए आवेदन शुल्क की कोई वापसी नहीं होगी।

क्र. सं. पदनाम वर्ग आवेदन शुल्क
1 फार्मिंग प्रबंधन अधिकारी सभी वर्गों के लिए 944/-
2 फार्मिंग विकास अधिकारी सभी वर्गों के लिए 826/-
3 फार्मिंग प्रेरक सभी वर्गों के लिए 708/-

 

Pashupalan Vibhag Vacancy के अधिकार एवं लाभ

pashupalan vibhag bharti के अंतर्गत कुल तीन पदों का सृजन किया जाना है जिसके लिए पदों के आधार पर अधिकार दिए गए हैं-

  • फार्मिंग प्रबंधन अधिकारी के नीचे पांच फार्मिंग विकास अधिकारी कार्य करेंगे।
  • फार्मिंग विकास अधिकारी के अधीन तीन फार्मिंग प्रेरक कार्य करेंगे।
  • फार्मिंग प्रेरक को अपने कार्यों की समस्त रिपोर्ट निश्चित प्रारूप के माध्यम से फार्मिंग विकास अधिकारी को देना होगा।
  • चयनित सभी आवेदकों को निगम द्वारा नियमित मासिक वेतन दिया जाएगा।
  • मासिक लक्ष्य के अनुसार यात्रा भत्ता अलग से दिया जाएगा।
  • चयनित सभी आवेदकों को निगम के द्वारा 2.5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा निशुल्क प्रदान किया जायेगा।

Pashupalan Vibhag Bharti के लिए चयन प्रक्रिया

  1. pashupalan vibhag bharti 2024 के अंतर्गत सर्वप्रथम आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी इसके उपरांत आवेदक द्वारा दिए गए रजिस्टर्ड ईमेल पर ऑनलाइन परीक्षा से संबंधित सूचना भेजी जाएगी।
  2. ऑनलाइन परीक्षा में सफल उम्मीदवार को ईमेल के माध्यम से कार्य के संबंध में घोषणा पत्र भेज दिया जाएगा जिसे आवेदक ₹100 के इस टाइम पेपर पर नोटरी करवा कर डाक द्वारा निगम के पते पर भेजना होगा यदि आवेदक ऐसा नहीं करता है तो उसका आवेदन व्यस्त मान लिया जाएगा।
  3. इसके अलावा साक्षात्कार में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को कार्यशैली, रिपोर्टिंग अन्य आवश्यक जानकारी के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण के लिए जयपुर/लखनऊ में बुलाया जाएगा जिसके लिए कोई भी यात्रा भत्ता दे नहीं होगा।
  4. अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को निगम द्वारा 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा निशुल्क प्रदान किया जाएगा।
क्र. सं. पदनाम लिखित परीक्षा अंक साक्षात्कार परीक्षा अंक कुल अंक
1 फार्मिंग प्रबंधन अधिकारी 50 अंक 50 अंक 100 अंक
2 फार्मिंग विकास अधिकारी 50 अंक 50 अंक 100 अंक
3 फार्मिंग प्रेरक 50 अंक 50 अंक 100 अंक

 

Pashupalan Vibhag Vacancy के लिए आवेदन कैसे करें?

  • pashupalan vibhag bharti 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें।
  • अब अप्लाई ऑनलाइन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा।
  • अब इसमें मांगी गई समस्त महत्वपूर्ण जानकारी को आवश्यक रूप से भरें।
  • अब आवश्यक दस्तावेज फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करें।
  • अब इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, वॉलेट और नेट बैंकिंग के द्वारा भुगतान करें।
  • आवेदन शुल्क भुगतान की एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।
  • समस्त स्टेप को फॉलो करने के उपरांत आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
एसें भी देखें https://sarkariyojanayee.com/pm-vishwakarma-yojana-payment-status/

Note:-pashupalan vibhag bharti 2024 निगम लिमिटेड में बताई जा रही 2250 पदों की इस भर्ती के लिए कृपया आवेदन करने से पहले अधिसूचना के रियल होने या ना होने की अपने स्तर पर जांच अवश्य करें, इसके बाद ही आप आवेदन करें। यह जानकारी हमने दूसरी वेबसाइट और न्यूज समाचारों के आधार पर उपलब्ध करवाई है।

लेकिन हमारी जांच के बाद भी फिलहाल हम इस भर्ती के रियल होने या ना होने की पूरी तरह से पुष्टि नहीं कर सकते हैं। ऐसे में कृपया इस भर्ती की पूरी जांच के बाद ही आवेदन करें। हमारे लिए सभी पाठक एक परिवार की तरह है, ऐसे में यदि हमें किसी भर्ती पर कोई संदेह होता है तो हम यह नोट अवश्य डालते करते हैं, ताकि आप सचेत हो जाएं और आपके साथ कुछ गलत ना हो।

Pashupalan Vibhag भर्ती 2024 परीक्षा पैटर्न 

 Subjects  No. of Questions  Exam Duration
 Hindi 08 30 Minutes
 English  08
 Reasoning 08
 Mathematics  08
 Computer Basics  10
 Daily Science  08
 Total  50

 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment