Pan Card Kaise Banaye 2024 ( बिल्कुल Free में ) : घर बैठे नया पैन कार्ड बनाए मात्र 5 मिनट में, ऐसे करें Apply
Pan Card Kaise Banaye 2024 : यदि आप भी भारत के मूलनिवासी है तो आप सभी को पता है की Income Information Network of Income Tax Department के द्वारा आप अपना नए पैन कार्ड तथा पुराने पैन कार्ड को कलेक्शन या अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक घर बैठ कर सकते हैं जिसको लेकर पैन कार्ड आप सभी 3 तरीके से बना सकते हैं
जिसमें आप सबसे पहले बिल्कुल फ्री में पैन कार्ड incometax.gov.in तथा onlineservice.nsdl.com ओर pan.utiitsl.com के माध्यम से बना सकते हैं जिसमें आपको नए पैन कार्ड बनाने के लिए Form 49A घर बैठे ऑनलाइन के द्वारा भरकर बना सकते हैं।
Pan Card Kaise Banaye 2024?
Pan Card Kaise Banaye 2024 यदि आप पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो आप सभी ऑनलाइन onlineservice.nsdl.com के माध्यम से “Form 49A” भरकर अपना पैन कार्ड बना सकते हैं। जिसके लिए PAN card की प्रक्रिया की Online घर बैठे बना सकते हैं। जिसमें Physical PAN Card तथा E-PAN Card बनाया जाता है
Physical PAN Card अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो आपको 7 से 15 दिनों के भीतर आपके पते पर Physical PAN Card को भेज दिया जाता है। वहीं अगर आप E-PAN Card बनाते हैं तो आप सभी के Email ID तथा Mobile Number पर पैन कार्ड का PDF 4 से 7 दिनों के भीतर भेजा जाता है।
आप सभी को जैसे कि पता है कि पैन कार्ड दो प्रक्रियाओं के द्वारा बनता है जिसमें Physical PAN Card था E-PAN Card शामिल है यदि आप Physical पैन कार्ड बनाना चाहते हैं तो आप UTI,NSDL के माध्यम से बना सकते हैं जिसमें Physical PAN Card बनाने में 107 रुपए का राशि आप सभी को देना होता है जिसे आप ऑनलाइन के द्वारा जमा करते हैं
जिसमें आप सभी के पते पर Physical तथा E–PAN Card मिलते हैं जबकि अगर आप सिर्फ E-PAN Card बनवाते हैं तो आप सभी को ₹75 का राशि लिया जाता है जिसमें आप सभी के email id तथा Mobile Number पर पैन कार्ड का PDF भेजा जाता है।
Pan Card Apply 2024- पैन कार्ड ऑनलाइन ऐसे अप्लाई करें
नमस्कार दोस्तों, यदि आप भी भारत के मूल निवासी हैं, तो आपको यह अवश्य पता होगा कि आयकर विभाग के Income Information Network के माध्यम से आप अपने घर बैठे ही नया Pan Card Apply सकते हैं या पुराने पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं। पैन कार्ड बनाने के लिए आपके पास तीन विकल्प हैं।
पहले विकल्प में, आप बिना किसी शुल्क के पैन कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए आप incometax.gov.in, onlineservice.nsdl.com, या pan.utiitsl.com पर जाकर फॉर्म 49A ऑनलाइन भर सकते हैं।
Pan Card Online Apply Required Document?
Pan Card Kaise Banaye 2024यदि आप पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं और आप सोच रहे हैं कि Pan Card Form 49A कैसे भरे तो आप सभी बड़े ही आसानी तरीके से Nsdl, UTI तथा Income Tax के ऑफीशियली वेबसाइट incometax.gov.in के माध्यम से इंकागजातों के साथ अपना ऑनलाइन आवेदन पैन कार्ड के लिए करें –
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- Email Id
- Passport Size 2 Photo
- Signature
Physical PAN Card कितने दिनों में घर पर आता है?
Pan Card Kaise Banaye 2024 यदि आप पैन कार्ड को ऑनलाइन के द्वारा Nsdl तथा UTI के माध्यम से बनाते हैं तो आप सभी के पते पर Physical पैन कार्ड को 7 से 14 दिनों के भीतर India Post के माध्यम से भेजा जाता है जिसके लिए आप जब पैन कार्ड बनाते हैं तो आप सभी को रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS जरिए सुचित किया जाता है। साथ ही साथ इसे आप Nsdl तथा UTI के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Track कर देख सकते हैं।
How Can I Apply For an NSDL Pan Card Online:-
Pan Card Kaise Banaye 2024 यदि आप पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप सभी सबसे पहले NSDL क्या आधिकारिक वेबसाइट onlineservice.nsdl.com के माध्यम से इस प्रकार स्टेप बाय स्टेप आवेदन करें।
- NSDL Pan Card Online Apply करने के लिए सबसे पहले onlineservice.nsdl.com पर जाएं।
- इसके बाद Online Pan Application ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर फॉर्म 49A में जुड़ी सभी जानकारियां को भरते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- फिर अपना Photo, Signature अपलोड करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- फिर अपने ₹107 तथा ₹75 की राशि को जमा करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने पैन कार्ड का रिसीविंग देखने को मिलजाएगा।
Pan Card Kaise Banaye 2024 How Can I Apply For an UTI Pan Card Online
Pan Card Kaise Banaye 2024 Income Tax Department के द्वारा यदि आप अपना पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप सभी को UTI के ऑफीशियली वेबसाइट pan.utiitsl.com के माध्यम से फॉर्म 49A को स्टेप बाय स्टेप इस प्रकार भरे।
- UTI Pan Card Online Apply करने के लिए सबसे पहले ऑफीशियली वेबसाइट pan.utiitsl.com पर जाएं
- इसके बाद 49A से जुड़ी सभी जानकारियां को भरते हुए Next बटन पर क्लिक करें
- फिर अपना Photo, Signature अपलोड करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करें
- फिर अपने पैसे 107 रुपए तथा ₹75 राशि को जमा करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करें
- फिर आपके सभी के सामने आपका पैन Receiving देखने को मिल जाएगा।
डायरेक्ट लिंक |
|
NSDL Pan Card Online | Click Here |
UTI Pan Card Online | Click Here |
Get New e-PAN | Click Here |
Join Us Social Media | |
Official Website | Click Here |
निष्कर्ष :
Pan Card Kaise Banaye 2024यदि आप भी पैन कार्ड ऑनलाइन के द्वारा बनाना चाहते हैं तो आप सभी को इस लेख में स्टेप बाय स्टेप जानकारियां बताई गई है कैसे अपना पैन कार्ड बिल्कुल फ्री में बना सकते हैं बिल्कुल फ्री में बनाने के लिए आप सभी को Income Tax के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अपना पैन कार्ड बिल्कुल फ्री में बना सकते हैं यदि आलेख अच्छा लगा तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो अपना पैन कार्ड ऑनलाइन के द्वारा बनाना चाहते हैं बिल्कुलफ्री में।